India vs Australia : Rain can play spoilsport in Sydney Test match| Sydney Weather| वनइंडिया हिंदी

2021-01-06 582

India and Australia, currently level at 1-1, will lock horns in Sydney for the 3rd Test match starting on January 7 at the SCG. The contents of the ongoing contest between India and Australia have been spicier than the Ashes. Looking at the build-up to the Sydney Test, India and Australia could well make the biggest rivals in cricket at the moment. Rohit Sharma returns for India in the 3rd Test, while David Warner is most likely to make his comeback in Sydney according to captain Tim Paine.

सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है और ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. जो भी टीम हारेगी, वो टेस्ट सीरिज पर कब्जा जमा नहीं पाएगी. हालाँकि, भारत के पास रिटेन करने का जरुर अवसर है. जीत दोनों ही टीमों के लिए जरुरी है क्योंकि इस समय सीरिज 1-1 से बराबरी पर है. साथ ही रोमांचक मोड़ पर भी है. हालांकि, इस शानदार मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. बारिश कहीं न कहीं सिडनी टेस्ट में रुकावट की वजह बन सकती है. खबर तो बुरी है. क्योंकि बारिश की आशंकाएं पिछले एक हफ्ते से जताई जा रही है. अब इस मौसम को लेकर पिच क्यूरेटर ने बड़ी बात कही है.

#TimPaine #Sydney #INDvsAUS